Bikaner News
Andhra Pradesh के Tirupati मंदिर में मिलावाटी घी से बने प्रसाद के मामले में अब बुधवार को SIT टीम बीकानेर आ गई है। जिसके चकते कोयला गली स्थित प्रतिष्ठान की जांच में जुट गई है। अंदेशा है कि तिरूपति में बीकानेर की इसी फर्म से भी घी सप्लाई हुआ था। बता दें, जैसे ही टीम बीकानेर पहुंची उसी समय घी व्यापारियों हड़कम मच गया। यह आदेश SIT टीम को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए है। बता दें, SIT कई दिनों से चुपके से जांच में लगी हुई थी।