• Home
  • Rajasthan
  • डोटासरा सहित कांग्रेस के छः विधायकों को विधानसभा से किया सस्पेंड…
Image

डोटासरा सहित कांग्रेस के छः विधायकों को विधानसभा से किया सस्पेंड…

Rajasthan Assembly

आज राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक बड़ा हंगामा हो गया। जिसके चलते तीन बार सदन कार्यवाही स्थगित करी गई। जब 4 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो Congress विधायकों का वैल में हंगामा जारी रहा। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के सस्पेंड का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद Govind Singh Dotasara, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित किया गया।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री Avinash Gehlot ने एक सवाल के जवाब में कहा-पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा।इस टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया ओर नेता प्रतिपक्ष Tikaram Julie ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा, यह क्या बकवास है? Indira Gandhi देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। मामला इतना बिगड़ा कि कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। संसदीय कार्यमंत्री Jogaram Patel ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है, लेकिन तब तक विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए। ओर स्पीकर के नजदीक पहुंच गए। धमकाने लगे। उनसे छीना झपटी तक करने का प्रयास किया। उसी समय विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना शुरू कर दिया है। सस्पेंड किए गए सभी 6 विधायकों को घेर कर विधायक धरने पर बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *