RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के बूंदी में जिलेमें सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा हिंडोली थाना इलाके में जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर एक इको कार में सवार लोगों को टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन बजरी का डंपर बताया जा रहा है।
एएसपी उमा शर्मा समेत जिले के अधिकारी मौके घटनास्थल पर पहुंचे है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जो खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा का कहना है कि हादसा जयपुर रोड पर लघधरिया भेरू पुलिया के पास हुआ है। घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, मृतकों के शव को भी 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। स्थानीय लोगों के सहयोग से अधिकारियों ने क्रेन की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर बूंदी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 3 घायल हुए है। घायल बेहोश थे, डॉक्टरों से लगातार बातचीत के बाद मृतकों की पहचान हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल देवास निवासी प्रदीप को कोटा अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने फोरलेन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।