RASHTRADEEP NEWS
सीमा पार से लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की जा रही है और आये दिन तस्कर भी पकड़ में आ रहे हैं। बीती रात भी BSF ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस तस्कर से चार किलो अस्सी ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए है। पकड़ा गया तस्कर सद्दाम हुसैन श्रीकरणपुर का निवासी है। फिलहाल पुलिस इस तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस को मिले थे इनपुट
श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि एसपी गौरव यादव के निर्देशानुसार एरिया डोमिनांस का अभियान चलाया गया है जिसके तहत पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। मुखबिर तंत्र से पुलिस थाना प्रभारी सुरेंदर कुमार प्रजापत को इस एरिया में हेरोइन तस्करी के इनपुट मिले।