RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। इस बार कांग्रेस की तरफ से उच्च सदन के लिए सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनया जा सकता है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोनिया गांधी के लिए सिफारिश भेजी है और उनसे राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनने का आग्रह किया है।
बता दें कि राजस्थान से बतौर राज्यसभा सांसद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की इच्छा जाहिर कर दी है। जिसके चलते पार्टी खाली हो रही एक सीट पर किसी दिग्गज नेता को उच्च सदन भेजने का विचार कर रही है।