RASHTRADEEP NEWS
जयपुर के पीसीसी वॉर रूम में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक हुई। बैठक में पहले चरण की लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान को लेकर चर्चा की गई। पीसीसी वॉर रूम में बैठक के बाद प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की लोकसभा के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जयपुर से जारी होगा।
सोनिया गांधी 6 अप्रैल को जयपुर आएंगी और जनसभा संबोधन के दौरान घोषणा पत्र जारी करेंगी। एक-दो दिन में सोनिया गांधी के पहले फेज की सभाओं का कार्यक्रम तय हो जाएगा। जयपुर के अलावा एक-दो अन्य सीट पर भी सोनिया गांधी की सभा करवाई जा सकती है।
कांग्रेस के स्थानीय नेता चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा करवाने के भी कार्यक्रम बना रहे हैं। इनके अलावा भी बड़े नेताओं की सभा के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने अभी 12 सीटों पर नामांकन रैलियों में स्थानीय नेताओं पर ही जोर रखा है। अब तक नामांकन रैलियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट प्रचार के लिए गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा।