Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बेटे का खूनी खेल, कैंची से गला रेतकर की पिता की हत्या…
Image

बेटे का खूनी खेल, कैंची से गला रेतकर की पिता की हत्या…

Rajasthan News

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। विजयबाड़ी निवासी रमेश प्रजापत की उनके ही छोटे बेटे आशीष ने कैंची घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने अपने बड़े भाई को खुद फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 8 अप्रैल को आरोपी आशीष प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतक के बड़े बेटे प्रदीप प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े 8 बजे आशीष ने प्रदीप को फोन कर बताया कि उसने अपने पिता को मार डाला है। जब प्रदीप घर पहुंचा, तो रमेश लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े थे। उन्हें तुरंत खेतान हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रमेश प्रजापत टेलर का काम करते थे और शराब पीने के आदी थे। वे अपने बेटे आशीष और बेटी ज्योति के साथ रहते थे। शराब को लेकर पिता और बेटे के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें आशीष ने गुस्से में आकर कैंची से हमला कर दिया। हत्या के बाद आशीष डर गया और भाई को फोन कर घटना की सूचना देकर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, साथ ही बहन और अन्य परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि घर की चारदीवारी के भीतर पनपता तनाव अगर समय रहते न सुलझाया जाए, तो वह किसी भयावह त्रासदी में बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *