Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में VIP मूवमेंट, सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष तैयारी…
Image

बीकानेर में VIP मूवमेंट, सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष तैयारी…

Bikaner News

बीकानेर में कल का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि शहर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा तय किया गया है। मुख्यमंत्री करीब तीन घंटे बीकानेर में रहेंगे, और उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी गई है। इसी बीच, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।

यातायात में बड़े बदलाव, पुलिस ने जारी किए निर्देश

दोनों वीआईपी मूवमेंट के चलते बीकानेर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने खुद ट्रैफिक प्लान का जायजा लिया और जरूरी बदलावों के निर्देश दिए हैं।

  • शहर से गुजरने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन:
    • जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जयपुर और जोधपुर की ओर जाने वाले वाहनों को कोड़मदेसर चौराहा-गांध प्याऊ से होते हुए शोभासर सर्किल की ओर डायवर्ट किया गया है।
    • श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर की ओर जाने वाले वाहन श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग से गुजरेंगे।
    • नोखा से आने वाले वाहन बीछवाल-जयपुर बाईपास से होकर श्रीगंगानगर व जैसलमेर की ओर जाएंगे।
    • भारी वाहनों के लिए बीकानेर शहर में दिनभर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आमजन से सहयोग की अपील

बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे परिवर्तित मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से यातायात जाम से बचें। विशेष रूप से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों को भी निर्देशित मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *