RASHTRADEEP NEWS
आज दिनांक 07.06.2024 शुक्रवार को सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय, बीकानेर में नफीस खान अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में सरस वेलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से आरो और वाटर कूलर लगाया गया। जिसका श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया। भर्ती मरीजों एवं परिजनों के लिए ठंडे जल के वाटर कूलर का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक चिकित्सालय अधीक्षक सोनाली धवन, अधीक्षक पी.बी. एम चिकित्सालय डॉ पी. के सैनी, उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, डॉ. गरीमा सारस्वत, सरस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज सारस्वत एवं इसी क्रम में नर्सिंग सुपरवाईजर नरेन्द्र मीणा एवं नर्सिंग ऑफिसर, सहायक अभियंता योगेश सारस्वत, मनोज पाण्डेय, विधायक के निजी सहायक रजनीकांत सारस्वत, राजन अरोड़ा, जसवंत सांखला ,रूपचंद सारस्वत,किशन गुरावा,भगवान सिंह लखासर उपस्थित रहे।