Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने सिद्ध जाति की जायज मांग के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र…
Image

श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने सिद्ध जाति की जायज मांग के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र…

RASHTRADEEP NEWS

सिद्ध जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने सिद्ध जाति की जायज मांग के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा को सौंपा पत्र।

विधायक सारस्वत के पास यह मांग लेकर पूर्व में सिद्ध जाति केगोपालनाथ सिद्ध ठुकरियासर, पूनरासर से मुरली नाथ सिद्ध,ओंकारनाथ सिद्ध, नत्थानाथ सिद्ध,रामेश्वरनाथ सिद्ध, जगदीश नाथ,रीड़ी से किशननाथ सिद्ध,पोकरनाथ सिद्ध,हेमनाथ जाखड़,कालूनाथ सिद्ध, ईशरनाथ सिद्ध, लिखमादेसर से कुंभाराम सिद्ध, भादरनाथ सिद्ध, विश्वनाथ सिद्ध, मूलनाथ सिद्ध,पूर्णनाथ सिद्ध, ऊपनी से नोरंगनाथ सिद्ध, बाना से पुर्णनाथ सिद्ध,धनेरु से कालुनाथ सिद्ध ,बरजांगसर श्रवणनाथ सिद्ध , लाखनसर से भिन्यानाथ सिद्ध, बेनीसर से मोहननाथ सिद्ध, देवनाथ सिद्ध,उत्तम नाथ सिद्ध, अभयसिंहपुरा खिराजनाथ सिद्ध, शेरूणा से भागुनाथ सिद्ध,श्रीडूंगरगढ़ से करणीसिंह बाना,ओमनाथ सिद्ध,खेतनाथ सिद्ध,तुलछनाथ सिद्ध सहित सिद्ध समाज के सैंकड़ों गणमान्य जनों ने यह मांग विधायक सारस्वत के समक्ष रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *