Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सीएम भजनलाल व सभी विधायको के साथ श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने देखी हिन्दी फिल्म सावरकर…
Image

सीएम भजनलाल व सभी विधायको के साथ श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत ने देखी हिन्दी फिल्म सावरकर…

RASHTRADEEP NEWS

जयपुर स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में वीर सावरकर के जीवन को रेखांकित करती हिन्दी फिल्म “सावरकर” की विशेष स्क्रीनिंग में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासु देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,मंत्रीमंडल के सदस्यों व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जी,विधायकगण के साथ विधायक ताराचंद सारस्वत फिल्म देखी।

विधायक सारस्वत ने कहा, माँ भारती के वीर सपूत “स्वातंत्र्यवीर” विनायक दामोदर सावरकर ‘वीर सावरकर’ जी ने स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने असंख्य अमानवीय यातनाओं को सहकर भी राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए जिस विचारधारा की ज्योत जलाई… वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव रोशन करती रहेगी।

माँ भारती के वीर सपूत “स्वातंत्र्यवीर” विनायक दामोदर सावरकर ‘वीर सावरकर’ जी ने स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष किया -ताराचंद सारस्वत विधायक श्रीडूंगरगढ़

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *