Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पार्षद उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी…
Image

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पार्षद उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ वार्ड तीन के उपचुनाव में भाजपा ने अपना गढ़ कायम रखते हुए 26 वोटों से विजय हासिल की है। वार्ड में कुल 720 वोट पोल हुए जिनमें से निर्दलीय जमनादेवी को 200 वोट मिले वहीं कांग्रेस की उम्मीद भी टूट गई है कांग्रेस ने 244 वोट हासिल किए।

संतोष बोहरा को 270 वोट मिले है। बोहरा ने कड़ी टक्कर के बीच चुनाव जीत लिया है व मालाराम प्रजापत दूसरे स्थान पर रहें। नोटा को भी 6 वोट मिले है। बता देवें यहां भाजपा के दो फाड़ होने के कारण यहां स्थिति चिंताजनक मानी जा रही थी और निर्दलीय ने खासा दम खम वार्ड में झोंका। निर्दलीय प्रतिनिधि श्याम पुरोहित व उनके समर्थकों ने एक एक वोट के लिए जद्दोजहद की। कांग्रेस को भाजपा में फुट व जातिगत समीकरणों पर पूरा भरोसा था और कांग्रेस ने इस बार भाजपा के गढ़ रहें वार्ड में अपना स्थान तलाश करने में कामयाब होने के लिए पूरा दम लगाया।

बता देवें अंदरखाने चर्चा है कि दो दिन पूर्व ही विधायक पुत्र ने राजेश सारस्वत ने कमान थामी व अनेक मतदाताओं से सीधे संपर्क भी किया। रणनीति बनाते हुए पार्टी के मूल वोटर को पुनः पार्टी का ही साथ देने के लिए आग्रह किया गया। आखिरकार संतोष बोहरा की जीत से भाजपा ने अपनी नाक बचा ली व विधायक बनने के बाद सारस्वत के क्षेत्राधिकार में पहले ही उपचुनाव में भाजपा कड़ी टक्कर में ही सही पर अपनी साख बचाने में कामयाब हो गई है। फिलहाल समर्थकों में खासा उत्साह है।

वहीं दूसरी और विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस जीत का श्रेय पार्टी के मतदाताओं को दिया है। सारस्वत ने कहा कि भाजपा पार्षद अब निष्ठापूर्वक आमजन के हित में कार्य करवा कर पार्टी को मजबूत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *