Rajasthan Budget 2025
राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 में बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को अभूतपूर्व प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल, सड़क, बिजली और धार्मिक पर्यटन,खेल मैदान,स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कुल ₹889.95 करोड़ की सौगात दी गई है। MLA Anshuman Singh Bhati ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए CM Bhajan Lal Sharma, Finance Minister Diya Kumari एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे कोलायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।
बजट 2025-26 में कोलायत क्षेत्र के लिए प्रमुख घोषणाएँ
सिंचाई एवं नहरों के पुनरुद्धार हेतु बजट प्रावधान (कुल ₹650 करोड़)
- १.बरसलपुर शाखा नहर प्रणाली के 72,246 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त खालों के जीर्णोद्धार हेतु – ₹250 करोड़
- २. मुख्य नहर की आरडी 961 से 1050 के मध्य चारणवाला ब्रांच प्रणाली, गोगड़ियावाला माइनर एवं बीकमपुर माइनर के 44,250 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त खालों की डीपीआर व जीर्णोद्धार कार्य – ₹150 करोड़
- ३. कोलायत वितरिका नहर के पुनरुद्धार कार्य हेतु – ₹35 करोड़
- ४.खिदरत वितरिका नहर के पुनरुद्धार कार्य हेतु – ₹25 करोड़
- ५. इंदिरा गांधी नहर परियोजना-द्वितीय चरण की सभी लिफ्ट नहरों के पंप हाउस में बिजली उपयोग कम करने हेतु सोलर पार्क की डीपीआर – ₹15 करोड़
- ६. इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी संख्या 620 से 1,458 तक नहर के दोनों पटड़ों के सुदृढ़ीकरण का कार्य – ₹75 करोड़
पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु बजट प्रावधान (कुल ₹78.15 करोड़)
- ७.गजनेर एवं कोलायत लिफ्ट परियोजना के अंतिम छोर के ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु – ₹58.04 करोड़
- ८. कोलायत कस्बे व आसपास के गांवों में पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण हेतु – ₹11.11 करोड़
- ९.देशनोक में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु – ₹9 करोड़
बिजली एवं आधारभूत संरचना विकास हेतु बजट प्रावधान
- १.220 केवी जीएसएस का क्रमोन्नयन (पलाना-बीकानेर, पोकरण-जैसलमेर) – (राशि उल्लेखित नहीं)
- २.NH-11 से NH-911 (बाप-बीकमपुर सड़क) वाया मण्डाल चारणान, गड़ियाला, गिराजसर, नगरासर, सेवड़ा सड़क (61.80 किमी.) हेतु – ₹61.80 करोड़
- धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास हेतु बजट प्रावधान
- ३.देशनोक-बीकानेर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं हेतु – ₹95 करोड़
- खेल एवं युवा विकास हेतु बजट प्रावधान
- कोलायत में ओपन जिम और खेल मैदान का निर्माण
- गांव स्वरूप देसर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है !!
बजट में स्वीकृत योजनाओं की कुल राशि: ₹889.95 करोड़
विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 वास्तव में ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी है। इसमें कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सिंचाई के लिए ₹650 करोड़ से अधिक की सौगात किसानों को पानी की समस्या से राहत दिलाएगी। इसके अलावा, पेयजल, सड़क, बिजली व धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बजटीय प्रावधान किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के निवासियों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा। मैं इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ। यह बजट कोलायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देगा और इसे एक सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाने में सहायक होगा।
राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट 2025-26 कोलायत क्षेत्र के विकास में एक नई क्रांति लाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के किसानों, युवाओं, श्रद्धालुओं व आम जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।