🟡 Bikaner Crime News
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, विक्रम सिंह नामक युवक पर मनोज जाट नामक बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित के भाई नगेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब साढ़े नौ बजे विक्रम सिंह अपने घर से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी मनोज जाट ने उसे रास्ते में रोककर झगड़ा शुरू किया और मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।