Bikaner News Today
बीकानेर जिले के राजकीय महाविद्यालय कोलायत में छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मुख्य मांगों में कॉलेज परिसर के बाहर रोड पर बैरिकेडिंग लगाने, खेल मैदान की समुचित व्यवस्था और छात्रसंघ चुनावों को पुनः बहाल करने जैसी अहम मुद्दे शामिल थे।
छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय के बाहर यातायात अव्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, वहीं खेल मैदान बदहाल स्थिति में है जिससे खेल गतिविधियाँ ठप पड़ी हैं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाज़ी करते हुए प्रशासन से जल्द मांगें पूरी करने की चेतावनी दी। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि कॉलेज प्रबंधन ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन की अगुवाई छात्र नेता मोहित सैन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, राजेश कांटिया, विमल जाजड़ा, महेंद्र कांटिया, राहुल सैन, राजू कांटिया, शिवराज प्रजापत, घनश्याम सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने की।