Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का माहौल बना शुरू, इस बार कई छात्र जमकर कर रहे तयारी…
Image

महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का माहौल बना शुरू, इस बार कई छात्र जमकर कर रहे तयारी…

RASHTRA DEEP NEWS

छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही जिले की कॉलेजों में सरगर्मियां तेज हो रही है। विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अभी समय है लेकिन छात्रनेता अभी से ही वोटरों की वायदे कर के अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। अलग- अलग पदों के लिए संभावित उम्मीदवार महाविद्यालयों में रैली निकालकर, हेल्प डेस्क लगा कर नव विद्यार्थियों को अपने पक्ष में करने में जुट गए है।

साथ ही कैंटीन, महाविद्यालय परिसर में मित्रों के साथ छात्रों से शिष्टाचार भेंट करने में भी लग गए हैं। सभी राजनीतिक दलों से जुड़े छात्रसंघो के पूर्व पदाधिकारी और कॉलेज राजनीति में अपने हाथ अजमा चुके छात्र नेताओं के भी कॉलेजों कैंपस में आने शुरू हो गए है। हालांकि न तो अभी तक छा संख्या का आंकड़ा सामने आया है और न ही अभी तक तिथियों का एलान हुआ है। उसके बाद भी उम्मीदवारों ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया हैं। और पेम्पले, बैनर छपवाकर और बांट रहे है और उनको वोट देने की अपील करते देखे जा रहे है।

कुछ छात्र संगठनों ने उम्मीदवार होने के दावे पहले से ठोक दिया हैं तो अपने संभावित उम्मीदवार के नाम के साथ फोटो शेयर करना व बैनर लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं कई संभावितों ने सोशल मीडिया को अपने प्रचार का माध्यम बनाया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिये अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे है। हालात यह है कि अधिकांश विद्यार्थी इस समय कॉलेज चुनाव को लेकर उत्साही है।

यह छात्र नेता इस अजमा रहे है अपना भाग्य, बीकानेर संभाग के सबसे बड़ी डूंगर कॉलेज में इस बार प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है। अध्यक्ष पद के लिये गिरधारी लाल कूकणा, राकेश गोदारा, कन्हैयालाल जाखड़, अभय सिंह नाचणा, राजवीर सिंह कातर, पवन कुमार बिजारणियां अपना भाग्य अजमा रहे है।

पर ये नाम अभी तक फाइनल नहीं है, क्योंकि कॉलेज परिसर व उसके बाहर इन लोगों ने अपने पोस्टर बैनर लगाने के साथ साथ नव विद्यार्थियों के लिये हेल्प डेस्क भी लगा रखी है। जो आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश से संबंधित हो रही परेशानी तथा अन्य समस्याओं की जानकारी दे रहे है। इतना ही नहीं इन संभावित उम्मीदवार अपने विजिटिंग कार्ड और पेम्पलेट भी साथ में बांट रहे है। वहीं कई संभावित प्रत्याशियों के समर्थक मोबाइल नंबर लेकर उनका वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हे जोड़ रहे है।

सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा प्रचार प्रसार, फेसबुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि पर जलाकर प्रचार कर रहे है छात्र नेता पर अभी तक छात्र संगठनों द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं, इसको लेकर कुछ छात्रनेता अपने-अपने संगठनों से अध्यक्ष पद भी की दावेदारी के लिए नाम लेकर आ रहे हैं।

इसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपने नए उम्मीदवारों की तलाश भी करनी शुरू कर दी गई है। कुछ छात्र तो अब अपनी टिकट अभी से तय मानकर चल रहे हैं तो कुछ छात्रों का कहना है कि यदि कोई संगठन टिकट नहीं देता है तो निर्दलीय ही चुनाव जीतकर दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *