RASHTRA DEEP NEWS
जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से ईवीएम प्रदर्शन का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि इस दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने ईवीएम वीवीपेट की कार्य प्रणाली के बारे में बताया।
शिक्षकों ने वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर मतदाता सूचियों में पंजीकरण और परिवर्तन से जुड़ी जानकारी दी।अभियान के तीसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर में आयोजन हुए। इस दौरान शिक्षकों-विद्यार्थियों ने भी मतदान की शपथ लेकर जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया।