Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान के स्टूडेंट लैब में तैयार कर रहे नकली ड्रग्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
Image

राजस्थान के स्टूडेंट लैब में तैयार कर रहे नकली ड्रग्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

बॉलीवुड में कुख्यात एमडी ड्रग्स को पैडलर राजस्थान के मार्केट में खपा रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि खतरनाक केमिकल के प्रयोग से नकली एमडी ड्रग तैयार की जा रही है। पढ़े-लिखे स्टूडेंट्स इस नकली ड्रग को पर्सनल लैब या घरों में बनाकर बेच रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसे ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पैडलर बनाया जा रहा है जो मौज-शौक के लिए पैसा चाहते हैं।

इस गैंग में लड़कियां भी शामिल हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स तक इस नशे को पहुंचा रही हैं। 12 दिन पहले जोधपुर पुलिस सीमा नाम की एक ड्रग पैडलर को 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पूछताछ हुई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। बाजार में बिक रही नकली एमडी ड्रग्स असल से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है। इसकी कुछ ही डोज लेने से मौत भी हो सकती है।

पूछताछ की गई तो पता चला कि जिसे वह एमडी ड्रग्स बताकर बाजारों में बेच रही थी, वे नशीली गोलियां हैं। इनमें सिंथेटिक केमिकल मिलाकर पूरे राजस्थान में सप्लाई किया जा रहा था और ये पूरा नेटवर्क जालोर से कंट्रोल हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *