RASHTRADEEP NEWS
सीनियर आईएएस सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव होंगे। कार्मिक विभाग ने रविवार रात इसके आदेश जारी कर दिए। वे दिल्ली में केन्द्रीय मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में सचिव के पद पर थे। शनिवार को उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय से रिलीव कर दिया गया था। पंत 1991 बैच के अधिकारी हैं।
पिछली गहलोत सरकार में ही वे पीएचईडी में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहे। लेकिन सरकार से अनबन के चलते उन्हें पहले रेवेन्यू बोर्ड और फिर एचसीएम रीपा में भेज दिया गया। इसके बाद पंत दिल्ली चले गए थे।