राजस्थान प्रदेश सेवादल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीहेमसिंह शेखावत ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीकानेर से युवा सुखदेवनाथ को प्रदेश सचिव बनाया, सारण पूर्व में युवा कांग्रेस में प्रदेश सचिव के दायित्व का निर्वाहन कर चुके हैं,
सारण नें इस अवसर पर मंत्री डॉ बी डी कल्ला का आभार जताया, कमल कल्ला, बनवारी शर्मा धीरज सेन अनिल व्यास ने श्री शेखावत का आभार जताया, सारण की नियुक्ति से युवाओं में संघठन का विस्तार होगा, 2023 के विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी.!!

