RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल की गिरफ्ता सही थी या गलत, अब इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी। कोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच को ट्रांसफर करते हुए केजरीवाल को सुनवाई होने के तक अंतरिम जमानत दे दी है। दरअसल अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। आम आदमी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से मिली इस राहत के बाद क्या अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ पाएंगे? जवाब है नहीं।
दरअसल अरविंद केजरीवाल को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन अब सीबीआई भी केजरीवाल को गिरफ्तार चुकी है। यही वजह है कि ईडी के मामले में राहत मिलने के बावजूद केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ सकते। ऐसे में आम आदमी पार्टी सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।