RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने निलंबित एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर रेड डाली है। दिव्या मित्तल के लिए दलाल सुमित ने दो करोड़ की रिश्वत मांगी थी। एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी और आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर जयपुर, झुंझुनूं, उदयपुर और अजमेर सहित जगहों पर छापे मारे है। दिव्या मित्तल और उसके साथियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है। दिव्या मित्तल की एफआईआर अजमेर पहुंची है। जबकि साथी बर्खास्त कांस्टेबल की एफआईआर उदयपुर पहुंची है। अजमेर एसीबी ने दिव्या मित्तल के पैतृक निवास सहित जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर रिसोर्ट पर सर्च अभियान चला। एसीबी डीआईजी समीर सिंह ने यह जानकारी है।
पुश्तैनी आवास सील, चूरू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा पहुंचे तथा घर के आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी जयपुर गए हुए हैं। इसके बाद मकान को सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिव्या मित्तल पर अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई चल रही है। हाल ही में एक मामले में दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी पर रोक लगने से उसे थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब अजमेर एसीबी कोर्ट के आदेश पर आज एसीबी चूरू की टीम चिड़ावा स्थित उनके पुश्तैनी आवास पर पहुंची थी। घर पर कोई नही मिलने पर एसीबी ने आगामी कार्रवाई तक घर को सील कर दिया है। चूरू एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा पहुंचे तथा घर के आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी जयपुर गए हुए हैं। इसके बाद मकान को सील कर दिया गया।