RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थी अब टेनिस का भी अभ्यास कर सकेंगे। बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसको लेकर अब कॉलेज परिसर में ही विद्यार्थियों को जल्द ही टेनिस कोर्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। खास बात यह है की इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है की आने वाले कुछ महीनों में ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
जानकारों के अनुसार जिले की पहली सरकारी कॉलेज होगी जिसमें खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से बास्केटबॉल का भी सिंथेटिक कोर्ट बनाने की योजना है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में हाईटेक लाइब्रेरी का भी निर्माण कार्य चल रहा है।
कॉलेज में केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत 28.41 लाख की लागत से इसको तैयार करवाना का कार्य पीडब्ल्यूडी को दिया गया है। इसके बनने से कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी यहां आकर अभ्यास कर सकेंगे। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। कॉलेज के खेलकूद अधिकारी डॉ. एसएल प्रजापत ने बताया कि परिसर में टेनिस कोर्ट बनाने का कार्य चल रहा है। इसको लेकर अभी तक चारों तरफ ब्लॉक लगाने का काम पूरा हो गया और अभी लोहे की जाली लगाने का काम चल रहा है। इसके बाद सिंथेटिक का काम होगा।