





RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। शहर के कोटगेट थाना इलाके में गुब्बारा बेचने वाले कामगार की टंकी फटने से दो जने घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार फोर्ट स्कूल के सामने गुब्बारा बेचकर अपने परिवार को पोषण करने वाले हीरालाल व मांगी रोजमर्रा की तरह गुब्बारा बेचने के लिये पहुंचा और गुब्बारा भरने वाली टंकी में प्रेशर भर रहा था कि इसी दौरान टंकी फट गई। टंकी फटने की घटना से एकबारगी इलाके में हडकंप सा मच गया। बाद में पता चला कि इस हादसे में दो कामगार दंपति घायल हुए है। जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ट्रोमा सेन्टर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि घायल पुरुष के सिर व दोनों हाथों तथा महिला के हाथ झुलस गये। दोनों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। हादसे के बाद उनके साथ काम करने वाले कामगारों की भीड़ पीबीएम में जुट गई।
