RASHTRA DEEP NEWS
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंसारस्वत, गंगाधर शर्मा आड़सर,महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावनियाँ,भगवान सिंह पहुंचे मोमासर ।।मोमासर से सरपंच जुगराज संचेती, जितेंद्र सैनी सहित दुकानदार एवं सैंकड़ों ग्रामीणजन थे मौजूद।
मोमासर पुलिस चौकी पर मौजूद मिले एडिशनल एसपी दीपक , सीओ रामेश्वरलाल,सीआई अशोक बिश्नोई से मुलाकात की तथा कल रात्रि में मोमासर तथा पिछले दिनों में आड़सर सहित श्रीडूंगरगढ़ में कई जगह दुकानदारों और घरों में हुए चोरी डकैती के मामले में शामिल सभी डकेतो,अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा माल़ समान को जल्द से जल्द कब्जे में लेकर वापस लाने की पुरजोर मांग की ।एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीर लेते हुए कार्यवाही जारी बताया।