RASHTRADEEP NEWS
गांव मोमासर मे शुक्रवार को स्थानीय सरकारी अस्पताल परिसर मे 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन, नीँव भरने की रस्म पूर्ण विधि विधान से विद्वान पंडितों के द्वारा सम्पन हुआ। शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक ताराचंद् सारस्वत ने किया।

विधायक सारस्वत ने संबोधित करते हुए बताया कि अब डबल इंजन की सरकार गावों के विकास पर अधिक ध्यान देकर विकास कार्य कराएगी। अस्पताल निर्माण के बारे मे बताया कि सरकार ने 4 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत की है जिसमे आधुनिक साज सज्जा युक्त उपकरण व निर्माण कार्य करवाया जायेगा जो नवम्बर माह मे पूर्ण हो जायेगा। बाद मे रोगियों को बाहर नही जाना पड़ेगा।

सारस्वत ने कृषि कुओं का जल स्तर नीचे जाने पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि शीघ्र ही तहसील को 750 करोड़ का बजट से नहरी पानी लाकर 96 गांवों मे लाया जायेगा, यह सौगात शीघ्र मिलने वाली है। इससे पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जारी मोबाइल वेटेरिनरी वाहन का भी मोमासर मे गाड़ी रवाना कर उद्घाटन किया। इससे हजारो पशु पालकों को लाभ मिलेगा।

एस एच 6 ko एन एच 11 के सड़क मार्ग को चौडा करने के प्रस्ताव भेजनी की भी जानकारी दी। इससे पूर्व सरपंच सरिता संचेती, उप सरपंच जुगराज, सामाजिक कार्य कर्ता विधाधर शर्मा सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पन, शाल साफा पहनाकर आगन्तुकों का स्वागत किया। शर्मा ने विधायक सारस्वत और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से आये डिप्टी CMHO डा. योगेंद्र तनेजा को अस्पताल मे रिक्त पदों को भरने व विशेषज्ञ डॉक्टर लगाने की मांग की। चिकित्सा विभाग के एक्स ENJP अरोड़ा ने भवन निर्माण के बारे मे विस्तार से बताया। वहीं सरपंच सरिता संचेती ने विधायक का आभार प्रकट हुए इस कार्य मे सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
