RASHTRADEEP NEWS
श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर जिले में समर्थन मूल्य पर मूँफली तुलाईं के सम्बंध में आ रही समस्या को दूर करने हेतु माननीय विधायक महोदय ताराचंद सारस्वत ने राजफैड के एमडी शक्ति सिंह जी और नैफेड के अधिकारीयों से वार्तालाप करके समस्या का समाधान करवाया और तुलाई शुरू करवाई । इस बीच बारदाने भर्ती की समस्या का भी निदान किया ।