Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • यह बजट अमृतकाल में विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करेगा- ताराचंद सारस्वत…
Image

यह बजट अमृतकाल में विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करेगा- ताराचंद सारस्वत…

RASHTRADEEP NEWS

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा की यह बजट समावेशी एवं सर्वस्पर्शी है, यह बजट अमृतकाल में विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाते हुए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल एव वित मंत्री दिया कुमारी पेश कर राजस्थान की जनता को सौगात दी है। यह बजट राजस्थान की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से सक्षम व सशक्त राजस्थान और समृद्ध बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

बजट के प्रमुख बिंदु-

•70,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

•भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा।•विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा।

• 70-80 वर्ष के आयु के वरिष्ठ नागरिकों के रोडवेज बस यात्रा में 50% छूट होगी

•आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% की वृद्धि की जाएगी।

• लाडली सुरक्षा योजना की घोषणा।

•मीसाबंदियों को ₹20000 की मासिक पेंशन व ₹4000 चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।

• महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को 100 करोड रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा।

• प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी ।

•जयपुर मेट्रो का सीतापुरा –अंबाबाड़ी तक विस्तार किया जाएगा

• 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

• 25 लाख परिवारों को नल के द्वारा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

•चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क की समाप्ति की जाएगी।

•तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 % लागू और अन्य भर्ती भर्ती में महिला आरक्षण 30 % से बढ़ाकर 40% करने की घोषणा।

•चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना किया गया है जिसमें इस योजना में कैंसर का डे केयर इलाज भी शामिल होगा।

• प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली।

बजट में महिलाओं के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 % लागू और अन्य भर्ती भर्ती में महिला आरक्षण 30 % से बढ़ाकर 40% करने की घोषणा की जो कि इतिहास कदम हैं साथ ही बेटियों के जन्म पर लाडली सुरक्षा योजना की घोषणा भी स्वागत योग्य कदम हैं। सभी वर्गों की उन्नति, हर वर्ग को लाभ एवं आत्मनिर्भरता सहित राजस्थान की आर्थिक प्रगति को समर्पित बजट के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *