TCI FOUNDATION के द्वारा बीकानेर में करणी नगर टीकाकरण का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में 18+ की आयु के लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमे COVISHILD की प्रथम, दूसरी डोज और बूस्टर डोज लगाई जा रही है। TCI FOUNDATION TEAM की टीम चंद्रा रावत, करण सोलंकी और चेतन सिंह बडगुजर उपस्थित रहे।

