RASHTRADEEP NEWS
शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर जिला शहर समान प्रश्न- पत्र योजना (9वीं से 12वीं तक) माध्यमिक शिक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होगी। शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से इस परीक्षा के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक के प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया।
इस दौरान जिले के 195 राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों को 1302 सरकारी और निजी स्कूलों के पेपर वितरित हुए। इन स्कूलों के 1.58 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उधर, चुनावी कार्य संपन्न होने के बावजूद अभी तक जिले के 200 से अधिक शिक्षक चुनावी कार्य में लगे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र शर्मा हंस का कहना है कि चुनावी ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने 9 दिसंबर तक स्कूल में कार्यग्रहण नहीं किया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दो पारियों में परीक्षाः 9वीं से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 11 से 23 दिसंबर तक होगी। पहली पारी में सुबह 9 से 12:15 बजे तक और दूसरी पारी 12:45 से शाम 4 बजे तक होगी।