Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • OPS और ट्रांसफर्स को लेकर 18 सितंबर को शिक्षक करेंगे बीकानेर कूच…
Image

OPS और ट्रांसफर्स को लेकर 18 सितंबर को शिक्षक करेंगे बीकानेर कूच…

RASHTRADEEP NEWS

ओपीएस को लेकर के राज्य सरकार के रुख से आशंकित शिक्षकों ने अब अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए बीकानेर शिक्षा निदेशालय का रुख करने का एलान किया है। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्यभर में आयोजित शिक्षक पंचायतों में पेंशन, स्थानांतरण, शिक्षा नीति और स्थायीकरण जैसे कार्यों को बिना कारण लम्बित रखने को लेकर शिक्षकों का दर्द छलका।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एनपीएस के स्थान पर यूपीएस का विकल्प देने और राज्य में ओपीएस को लेकर राज्य सरकार की खामोशी ने कर्मचारियों की आशंका बढ़ा दी है। शिक्षक पंचायतों में शामिल शिक्षकों का ये स्पष्ट सुझाव था कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को बचाने के लिए मजबूती से संघर्ष करना चाहिए, साथ ही शिक्षक और छात्र विरोधी शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ और अध्यापकों के ट्रांसफर के लिए आंदोलन का भी फैसला लिया गया। ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) अब राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और विभागीय मांगों को लेकर 18 सितंबर को बीकानेर में शिक्षा निदेशालय के समक्ष विशाल धरना देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *