RASHTRADEEP NEWS
बीते दिन बीकानेर में भूतनाथ फीडर पर काम कर रहे बिजली कंपनी के कर्मचारी तेजकरण मेघवाल की मौत हो गई। बिजली कंपनी के फॉल्ट सही करने वाले कार्मिकों ने हड़ताल कर दी हे, ऐसे में शहरभर में 500 से ज्यादा बिजली संबंधित शिकायतों का निवारण नहीं हो पा रहा है।
प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा नहीं देने के विरोध में आज बीकानेर कलेक्ट्रेट पर राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की अगुवाई में कलेक्टे्रट पर धरना-प्रदर्शन दिया जाएगा। उन्होने कहा कि, तेजकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नोकरी, पत्नी को भरण पोषण और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी है। इसके साथ ही बीकेईएसएल के संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और ड्यूटी टाइम आठ घंटे से अधिक नहीं रखने की मांग की गई है।
WhatsApp Group Join Now