Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर शहर के इन इलाकों में बड़ा चोरों का आतंक…
Image

बीकानेर शहर के इन इलाकों में बड़ा चोरों का आतंक…

RASHTRADEEP NEWS

रोशनीघर चौराह निवासी तरुण कुमार शर्मा ने नयाशहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अभी अपना नया मकान मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी सेक्टर में बनाया है। इस मकान में कुछ घरेलू सामान पड़ा है। मकान की सार संभाल करने के लिए 23 नवंबर परिवादी का पुत्र पुलकित शर्मा गया था।

वहां पर मकान के मुख्य द्वार का ताला और अंदर तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सामने आया कि 20 नवंबर को रात 01:33 बजे दो नकाबपोश युवकों ने मकान के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। घर में सामान और सोफासेट बिखरा हुआ मिला। मकान की आलमारी में रखे नकद पांच हजार रुपए, दो चांदी की पायल, एक बिछुड़ी, लक्ष्मी पूजन में काम लिए गए चांदी के 10 सिक्के वो अज्ञात चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसी मीणा को सौंपी है।

दूसरा मामला : मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी-701 निवासी उमेश रांकावत ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि परशुराम द्वार चौराहे पर उनकी सरस बूथ दुकान है। वो तीन दिसंबर को दुकान बंद करके घर चला गया, 4 दिसंबर को किसी कारणवश दुकान खोली नहीं, लेकिन 5 दिसंबर को उसके पड़ौसी दुकानदार का फोन आया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। इसके बाद जब वो दुकान पहुंचे तो देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान पैक करके बांधा हुआ था। दुकान के गले में रखे 600-700 रुपए और दुकान में बने मंदिर के गुल्लक से भी 21 हजार 700 रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *