RASHTRADEEP NEWS
जयपुर-अजमेर हाइवे पर गैस टैंकर भिडंत के बाद हुए अग्निकांड का दर्द बार-बार रूला रहा है। इस हादसे में लगातार मरने वालों की संख्या में बढ़ती जा रही है। गंभीर रूप से घायल दो और जनों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है। ऐसे में इस अग्निकांड में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इस हादसे ने जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान को हिला दिया था। इसी के साथ आग से जले गंभीर रूप से घायल सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं।
डॉ. माहेश्वरी के मुताबिक, फिलहाल 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 3-4 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें से तीन लोग वेंटिलेटर पर हैं और उनका इलाज लगातार जारी है। मेडिकल टीम पूरी तरह से सक्रिय है और सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, दो और मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
WhatsApp Group Join Now