RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव के दिन श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान पर जीप चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चंडीगढ़ में सादा वर्दी में घूमकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी वारदात के बाद झुग्गी-झोपड़ियों में छुपा था।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 25 नवंबर को चुनाव के दिन गांव ग्यारह एलएनपी में सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान गांव ख्यालीवाला का विजयसिंह जाखड़ उर्फ बिट्टू जाखड़ पुत्र जगदीश जाखड़ जीप लेकर आया और उन पर जीप चढ़ा दी।