RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग के सहयोग से विमेन ओपन टी-20 क्रिकेट चेम्पियनशिप-2024 का आयोजन 13 से 19 दिसम्बर तक सार्दुल क्लब मैदान में किया जा रहा है। आर के शर्मा ने बताया कि चेम्पियनशिप के बैनर का लोकार्पण बीकानेर पूर्व की नगर विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी ‘बाईसा’ ने किया । इस अवसर पर महिला विंग अध्यक्षा डा. सुषमा बिस्सा, आशा ओझा, राजनंदिनी पुरोहित सहित महिला विंग की अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।