RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ‘क्लीन स्वीप’ की है। इन ज़बरदस्त बैक-टू-बैक परफॉर्मेंस के बाद अब इस ‘गढ़’ में हैट्रिक की तैयारी है। इधर तमाम विरोधी दल भाजपा के सभी 25 सीटों पर जीत के मंसूबों पर पानी फेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस कवायद में संभावनाएं बन रही हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में विरोधी दलों का अब तक का सबसे बड़ा गठबंधन हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भाजपा के विरोधी दलों का सबसे बड़ा गठबंधन होना लगभग तय है। इनमें सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी), भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआईएम) सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों का साथ मिल सकता है। ये बात नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हो रही बैठकों से निकलकर सामने आ रही है।