Rajasthan News
धौलपुर में सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जिसके बाद मर्डर की आशंका को लेकर बवाल मच गया है। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुलिस हत्या के साथ हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन थनवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। आज बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतक के बेटे करण कुमार ने बताया कि उसके पिता मोहन थनवार सोमवार शाम को पुराने नगर परिषद धौलपुर कार्यालय गए थे। कार्यालय में उनका ऑफिस भी अलग है, लेकिन देर रात तक घर लौट कर नहीं आए थे। इसके बाद मोबाइल पर कई बार कॉल किया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचा तो देखा कि पिता का मोबाइल टेबल पर रखा हुआ था और उनका शव मौके से मिला। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया हैं। परिजनों की ओर से कहा जा रहा है कि यह साफ तौर पर हत्या है। ऐसे में हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।