Rajasthan News
यह घटना राजस्थान के Udaipur-झाड़ोल NH 58 की रणघाटी की है। जहां दोपहर 12 तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, बस में दुल्हन का परिवार रिसेप्शन में शामिल होने दूल्हे के घर जा रहा था। बस में करीब 50 लोग सवार थे। जिसमे 28 लोग घायल हो गए और दो की मौत हो गई।
बस में सवार कांता ने बताया, ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। उसे रास्ते में टोका भी, लेकिन वह नहीं माना और मनमानी करते हुए लापरवाही से चलाता रहा। रणघाटी के पास बस पलट गई। मौका देखते ही ड्राइवर भाग गया। मृतक में दुल्हन के मामा का लड़का ओर बुआ के बेटे की बहू है। 16 घायलों को झाड़ोल से उदयपुर के एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।