RASHTRADEEP NEWS
सीकर के नेछवा थाना इलाके के काछवा और छतरी स्टैंड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुई सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल 5 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के वक्त कार में दो बच्चों समेत सात जने सवार थे, जो दिल्ली से खाटूश्याम व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई। एंबुलेंस की मदद से सीकर के कल्याण अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दो महिलाएं दिल्ली के तिलक नगर निवासी निलिमा पत्नी भरत मल्होत्रा (33) व महक जुनेजा पत्नी प्रिंस जुनेजा (26) की मौत हो गई। मृतकों के शव सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।