RASHTRA DEEP NEWS
जोधपुर ग्रामीण के बालेसर क्षेत्र के सेतरावा के एक सैनिक स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों का बताया जा रहा है, बच्चो ने स्कूल प्रबंधन और टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हम वीडियो की पुष्टि नही करते है,
बच्चों ने इंग्लिश मीडियम में इसी सत्र में स्कूल में एडमिशन लिया था। बच्चों ने रोते हुए परिजनों को वीडियो कॉल कर बताया कि उनके साथ स्कूल हॉस्टल में अत्याचार हो रहा है। पीने को साफ पानी तक नहीं मिल रहा। बाथरूम का पानी पिलाया जा रहा है। खाना भी नहीं दिया जा रहा और ताला लगाकर बंधक बना रखा गया है।
बच्चों की बात सुनकर परिजन मंगलवार को स्कूल पहुंचे तो एक टीचर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बाहर से ताला लगवा दिया। इस पर पेरेंट्स ने बच्चों को प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर बरामदे में इकट्ठा किया और वीडियो बनाकर उनसे सारी बातें पूछीं। इसके बाद स्कूल में हंगामा करते हुए बाल कल्याण अधिकारी को शिकायत की और जोधपुर ग्रामीण पुलिस को सूचना दी। मामले में बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।फिलहाल बच्चों को रेस्क्यू कर जोधपुर के बाल सुधार गृह लाया गया है। बच्चों ने स्कूल के प्रबंधक मोहन सिंह, प्रिंसिपल पेप सिंह राठौड़, टीचर महावीर सिंह व विरेंद्र सिंह हैं टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।