Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भारत-विरोध का खामियाजा, तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने किया बायकॉट…
Image

भारत-विरोध का खामियाजा, तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने किया बायकॉट…


India Pakistan tension

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का समर्थन करना तुर्किये और अजरबैजान को महंगा पड़ रहा है। इन दोनों देशों की भारत-विरोधी भूमिका से नाराज भारतीय पर्यटक अब खुलकर विरोध जता रहे हैं।

देशभर में टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स के अनुसार, बड़ी संख्या में तुर्किये और अजरबैजान की बुक की गई यात्राएं रद्द की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों देशों के बायकॉट की मुहिम तेज़ हो गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे मालदीव को भारतीय नाराजगी का भारी नुकसान उठाना पड़ा था, अब तुर्किये और अजरबैजान भी उसी राह पर हैं। गौरतलब है कि तुर्किये ने पाकिस्तान को भारत पर हमले के लिए ड्रोन सप्लाई किए, जिसे उसने ‘रुटीन एक्सरसाइज’ बताया। वहीं अजरबैजान ने पाकिस्तान के साथ खड़े होते हुए भारत के खिलाफ हमले को उचित ठहराया। पर्यटन उद्योग के जानकारों का मानना है कि भारत के ट्रैवल मार्केट से कटने पर इन देशों को करोड़ों का आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *