• Home
  • Rajasthan
  • सास की मौत एक घंटे बाद बहू ने तोड़ा दम, एक ही च‍िता पर अंत‍िम संस्‍कार…
Image

सास की मौत एक घंटे बाद बहू ने तोड़ा दम, एक ही च‍िता पर अंत‍िम संस्‍कार…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला उदयपुर के ऋषभदेव के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खेरवाड़ा का है। जहां सास की मौत पर रोते-रोते बहू ने भी दम तोड़ द‍िया। बताया जा रहा है कि, 90 वर्ष की भरी बाई जोशी की सोमवार अचानक त‍बीयत ब‍िगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें गांव से करीब 15 क‍िलोमीटर दूर डूंगरपुर में सरकारी अस्‍पताल लेकर पहुंचे. डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया।

जब पर‍िजन आधे घंटे बाद शव लेकर घर पहुंचे तब सास का शव देखते ही 50 वर्षीय बहू उषा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बहू अपनी सास के शव से लिपटकर रोने लगी। घरवालों ने संभाला लेकिन, वे रोती रही और बेहोश हो गई। जिसके चलते तबीयत बिगड़ने और होश नहीं आने पर परिजन बहू को डूंगरपुरअस्पताल s लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बता दे, सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह अपनी सास की मौत का गम सहन नहीं कर पाई। दोनों का एक ही च‍िता पर अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *