RASHTRA DEEP NEWS। जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन रानी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज की प्रगति जानी। रानी बाजार की और प्रगतिरत नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मरम्मत तथा सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। जयपुर रोड पर रोड सुदृढ़ीकरण के साथ हो रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि यह कार्य पूर्ण होने से यहां बरसाती जल के भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने निर्माण सामग्री का अवलोकन किया तथा मानसून के मद्देनजर कार्य की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीना, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता भव्यदीप आदि साथ रहे।