Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: गुंडा टैक्स न देने पर ड्राइवर को बनाया मुर्गा कर की मारपीट…
Image

बीकानेर: गुंडा टैक्स न देने पर ड्राइवर को बनाया मुर्गा कर की मारपीट…

RASHTRA DEEP NEWS।

जयमलसर में केंद्र सरकार के सोलर प्रोजेक्ट लगाने के एवज में बदमाशों ने सोलर प्लांट के मैनेजर से 10 फीसदी कमीशन मांगा। जिसे नहीं देने पर वहां कार्य करने वाले ड्राइवर और उसके सहयोगी को मुर्गा बनाकर बाल खींचे और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मामला एससीएसटी से भी जुड़ा है। जांच गंगाशहर सीओ मुकेश कुमार को सौंपी गई है।

नाल पुलिस ने बताया कि मेक पावर कंपनी के मैनेजर रमेश पुत्र भंवर लाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दी कि जयमलसर गांव में मेक पावर कंपनी द्वारा 335 मेगावाट एसपीवी प्लांट की ट्रांसमिशन लाइन का कार्य चल रहा है। मैनेजर ने इस कार्य को केंद्र सरकार की योजना का हिस्सा बताया। उसने कहा कि निर्माण कार्य में रुकावट डालते हुए पिछले पांच दिन से बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। आरोपी विक्रम सिंह पुत्र ओम सिंह, मदन सिंह पुत्र ओम सिंह कार्य करने की एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। कमीशन नहीं देने पर सुबह 10 बजे विक्रम सिंह व मदन सिंह अपने साथ पांच-सात बदमाशों को लेकर आ गए, जिन्होंने पिस्टल और लाठी- सरियों का खौफ दिखाकर कार्मिक रामअवतार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे ड्राइवर पन्नालाल मेघवाल को मुर्गा बनाकर उसके बाल खींचे। आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां भी दीं। नाल पुलिस ने विक्रम सिंह और मदन सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *