RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले गजनेर थाना क्षेत्र की है। जहां 16 सितम्बर को कोड़मदेसर मेले में किन्नर के चेलों घेरकर मारपीट कर लूट करी। इस सम्बंध में श्रीरामसर निवासी चंदाबाई किन्नर ने पायल, सुनीता, करण उर्फ करणिया, राजु, अन्य 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया।
याचक ने बताया कि, कोड़मदेसर मेले में गई हुई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके चेलों के साथ मारपीट करी और घेर कर सोनेे का झूमका, मंगलसूत्र, सोने की चेन, 25 हजार रूपए नकदी छीन लिए। गजनेर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।