Bikaner Crime News
बीकानेर के मूर्ति सर्किल पर बोलेरो गाड़ियों से टक्कर मारकर सनसनीखेज हमला करने वाले दो वांछित और इनामी अपराधियों को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने धर दबोचा है। इस हमले ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि 3 जुलाई को सुरजपुरा कॉलोनी निवासी विकास पर बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला किया था। विकास की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। पुलिस ने इस केस में बंगला नगर निवासी श्रवण कूकणा और संतोष बिश्नोई को गिरफ्तार किया है, जिन पर एसपी कार्यालय की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इससे पहले पुलिस सुरेन्द्र शेखावत उर्फ धोलू और विष्णु बांगूड़ा को भी गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।