Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • सरकार ने बीकानेर जिले की इस पंचायत समिति की खत्म शक्तियां…
Image

सरकार ने बीकानेर जिले की इस पंचायत समिति की खत्म शक्तियां…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले की कोलायत पंचायत समिति में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया बड़ा फेरबदल। यह नोटिफिकेशन कोलायत से अलग बनाई गई हदां पंचायत समिति के गठन का है। इस गठन के साथ ही जहां हदां पंचायत समिति में प्रशासक के तौर पर कोलायत के बीडीओ को चार्ज दिया गया है। वहीं कोलायत पंचायत समिति में भी बीडीओ को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। ऐसे में दूसरे शब्दों में कहें तो कोलायत में कांग्रेस के निर्वाचित पंचायत समिति प्रधान की शक्तियां खत्म कर दी गई है। वहां भी प्रशासक ही सभी कामकाज देखेगा।

दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल कोलायत के विधायक एवं मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रभाव और मांग के चलते उनके गांव हदां को पंचायत समिति बनाया गया था। इस संबंध में 04 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर नई पंचायत समिति हदां को बनाया गया। अब तक यह क्षेत्र कोलायत पंचायत समिति का हिस्सा रहा है। ऐसे में कोलायत पंचायत समिति को भी पुनर्गठित समिति माना गया है।

बीकानेर के जिला परिषद सीईओ आईएएस सोहनलाल का कहना है, नोटिफिकेश के मुताबिक कोलायत, हदां दोनों का प्रशासकीय कार्यभार नये निर्वाचन होने तक प्रशासक नियुक्त किये गए विकास अधिकारी के पास रहेगा। ऐसे में सीईओ के बयान और नोटिफिकेशन की भाषा के मायने यह है कि अब प्रशासक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और कोलायत पंचायत समिति में प्रधान का कार्यकाल खत्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *