RASHTRADEEP NEWS
राजस्व विभाग ने भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को राहत देने के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में पिछले दिनों कई जिलों में हुई भारी बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने के लिए सरकार ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा है।
बीकानेर सहित करीब एक दर्जन जिलों के कलक्टर को पत्र लिखा और कहा कि, अपने-अपने जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का सर्वे करने और वहां खराब हुई फसलों का आंकलन करके उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि और कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इससे कई गांवों में किसानों की खरीफ की बोई फसलें खराब हो गई।
कुछ कलेक्टर्स और जनप्रतिनिधियों की ओर से विशेष गिरदावरी करवाने के प्रस्ताव मिले है। इसे देखते हुए जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई और उनमें ज्यादा खराब हुआ है, उन जिलों में जल्द से जल्द ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करवाकर जल्द आपदा राहत प्रबंधन विभाग को भिजवाएं।