RASHTRADEEP NEWS
जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आंतकवादी हमले में राजस्थान के मारे गये दो परिवारों के चार लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए एवं दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। पीड़ित परिवार के परिजनों एवं अन्य लोगों ने चौमूं में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की और तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनी हैं और उसमें हमले में मारे गए दो परिवारों को 50-50 लाख रुपए का राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा और दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि तीसरी सहमति पीड़ित परिवार को डेयरी बूथ का आवंटन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार भी हमले के प्रत्येक मृतक को दस लाख रुपए का मुआवजा देगी।
एक ही परिवार के चार सदस्य बने थे आतंकियों के शिकार, हमले में राजेंद्र सैनी (42) पुत्र हनुमान सहाय सैनी निवासी वार्ड 5, पांच्यावाली ढाणी, चौमूं (जयपुर) और उनकी पत्नी ममता सैनी (40) की मौत हो गई थी। वहीं राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी (30) निवासी अजमेरा की ढाणी, हरमाड़ा (जयपुर) और पूजा के बेटे लिवांश उर्फ किट्टू (2) ने भी जान गंवाई है। पूजा के पति पवन सैनी (32) घायल हो गए, जिनको कटरा के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।